Hair Care Tips : घर पर ही इस आसान तरह से कर सकते हैं Hair Spa, जान लें तरीका
रोजाना कई चीजें जैसे धुल. प्रदूषण आदि बालों को डैमेज कर सकते हैं। इसी के साथ हेयर कलर, हेयर स्टाइलिंग टूल्स जैसे स्ट्रेटनर ड्रायर आदि भी बालों को नुकसान पहुंचाते हैं। ऐसे में केवल बालों में शैंपू करना काफी नहीं है बल्कि बालों की देखभाल करने के लिए हेयर स्पा भी करना बेहद जरूरी है। आज हम आपको बताने जा रहे है कि कैसे आप घर पर ही हेयर स्पा कर सकते हैं।
बालों और स्कैल्प की तेल से मालिश करें – बालों को पोषण देने और ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाने के लिए आपको तेल मालिश करनी है। इसके लिए आप किसी भी तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। जैतून का तेल और नारियल का तेल सबसे अच्छे ऑप्शन हैं। तेल की धीरे से मालिश करें। इस से आपका तनाव भी कम होगा।
स्टीमर या तौलिये से बालों को भाप दें – इसके बाद आपको बालों को भाप देनी है। जिस से तेल के पोषक तत्व जड़ों तक अच्छे से पहुंच जाए। आप स्टीमर का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा तौलिए को गर्म पानी में डुबो कर इसे निचोड़ लें और फिर बालो के चारों ओर लपेट लें। तौलिया ठंडा होने पर इसे दोबारा दोहराएं। बालों को आपको 15 मिनट तक भाप देनी है।
बालों को धो लें– बालों को धोने के लिए सल्फेट-रहित माइल्ड शैम्पू का इस्तेमाल करें। इस से बालों की गंदगी निकल जाएगी।
हेयर स्पा क्रीम लगाएं – इसके बाद बालों में हेयर स्पा क्रीम आपको लगानी है। अगर आपके पास हेयर स्पा क्रीम नहीं है, तो आप दही, अंडा, केला और शहद से मास्क बना कर इसका इस्तेमाल भी कर सकते हैं। इसे आपको 20 मिनट के लिए बालों में लगा कर रखना है।
इसके बाद हेयर स्पा क्रीम को हटाने के लिए अपने बालों को धोएं। बालों को नेचुरल रूप से सूखने दें। इन्हे तौलिए से न पोंछे और न ही ब्लो ड्रायर का इस्तेमाल करें। इन्हें प्राकृतिक रूप से सूखने दें।