लाइफस्टाइल डेस्क: इस फैशनेबल समय में लड़कियां ही नहीं बल्कि लडक़े भी ख्ूाबसूरत रहना पसंद करते है ऐसे में वह हर समय अपने स्टाइल स्टेटमेंट को लेकर बेहद ज्याद सतर्क रहते है यहंी वजह है की इस बदलते फैशन ट्रेंड्स में महिलाओं के साथ अब पुरुष भी इसमें पीछे नहीं है पुरुष अपने लुक को लेकर कई तरह के बदलाव करने लगे है जिससे वह हैंडसम नजर आ सके वैसे भी ज्यादातर पुरुष खूबसूरत और आकर्षक दिखना चाहते है जिसके लिए वह कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट इस्तेमाल करते हैं वहीं क्लीन चेस्ट की बात करें तो आजकल ये कई पुरुषों को करवाना पसंद होता है जिसके लिए वैक्सिंग की सलाह दी जाती है पर इस दौरान सावधानियां बरतनी जरूरी है जिसके बारे में हम आपकों बताने वाले है.


महिलाओं के मुकाबले पुरुषों के बाल थोड़े कड़े होते है ऐसे में वैक्सिंग के दौरान उन्हें दर्द का सामना करना पड़ सकता है अगर सही तरीके से वैक्सिंग की जाए तो इस समस्या से राहत मिल सकती है अगर आप घर पर ही वैक्सिंग कर रहे हैं तो स्ट्रिप को पहले ठीक तरीके से दबाएं और फिर खींचें इस समय जल्दबाजी भी ना करें


डेमो टेस्ट लेना बेहद जरूरी है: आजकल मार्केट में कई तरह के सौंदर्य प्रोडेक्ट आने लगे है जो त्वचा को नुकसान पहुंचाने में समय नहीं लगाते है ऐसे में आप इस्तेमाल करने से पहले उसका टेस्ट जरूर करें क्योंकि कई प्रोडेक्ट में केमिकल की मात्रा अधिक होती है जिससे त्वचा पर एलर्जी की समस्या हो सकती है ऐसे में आप पहले शरीर के एक छोटे से हिस्से पर पहले इसे टेस्ट कर लें जब भी आप वैक्सिंग करें उस से पहले सादा पानी से नहाएं ऐसा करने से शरीर पर मौजूद धूल, मिट्टी और पसीना निकल जाए ध्यान रहे वैक्स से पहले सीने पर एंटीसेप्टक जेल और पाउडर का इस्तेमाल जरूर करें जिससे त्वचा पर रैशेज नहीं पड़ेंगे जब भी आप वैक्सिंग कर लें उसके तुंरत बाद भूलकर भी टाइट कपड़े नहीं पहने इसके बाद ढीले.ढाले कॉटन के कपड़े ही पहनें

Related News