Recipe- मिनटों में तैयार होगा वेज चीज मेयोनीज सैंडविच, देखते ही आ जाएगी सबके मुँह पर मुस्कान
बच्चे अक्सर बाहर का खाने की जिद करते हैं लेकिन आज हम स्वादिष्ट मेयोनीज सैंडविच की रेसिपी लेकर आए हैं। इसे आप आसानी से घर पर बना सकते हैं। तो आइए जानते हैं इसकी रेसिपी के बारे में।
आवश्यक सामग्री
- 4 ब्रेड स्लाइस
- 1 चम्मच चाट मसाला
- नमक
- 4 चम्मच मेयोनीज
- बारीक कटी पत्ता गोभी
- 2 चम्मच बटर
- बारीक कटी आधी गाजर
- 2 चीज की स्लाइस
- बारीक कटी प्याज
बनाने की विधि
- सबसे पहले ब्रेड के किनारों को काट लें।
- अब ब्रेड स्लाइस पर हल्का बटर लगाकर सेक लें।
- एक बाउल में मेयोनीज, बारीक कटी प्याज, गाजर, हरी मिर्च, चाट मसाला और नमक डालकर अच्छे से चला लें।
- अब ब्रेड के एक स्लाइस पर ये मिश्रण लगाएं ऊपर से एक चीज की स्लाइस रखकर सैंडविच बंद करें।
- अब तवे पर सेक लें।
- हरी चटनी, सॉस के साथ सर्व करके खाएं।