मई अंतिम महीना देने लगा सुकून, पहली बार इतने कम केस , मौत का डेटा भी घटा
कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में भारत को जीत मिलती दिख रही है और अब कोरोना की दूसरी लहर कमजोर पड़ रही है। भारत के अलग-अलग हिस्सों में लगाई गईं पाबंदियों और टीकाकरण अभियान का असर अब दिखने लगा है, क्योंकि इस महीने में यह पहली बार है जब एक दिन में देश में 2.50 लाख के बेंच मार्क से नीचे नए केस मिले हैं।
वर्ल्डोमीटर के डेटा के मुताबिक, बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के कुल 243,777 नए केस मिले हैं, जिससे देश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 26528846 हो गई है। वहीं, इसी दौरान 3788 लोगों की मौतें हुई हैं। यहां ध्यान देने वाली बात है कि 10 मई के बाद यह पहला मौका है, जब इतने कम लोगों की मौत हुई है। फिलहाल, देश में कोरोना वायरस से मरने वालों का कुल आंकड़ा करीब तीन लाख यानी 299296 पहुंच गया है।
देश में कोरोना वायरस के एक्टिव मरीजों की संख्या अभी 2800403 है। देश में रिकवरी रेट के आंकड़े भी सुकून देने वाले हैं। आज एक दिन में 354825 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं। अगर नए केस और रिकवरी की तुलना करें तो जितने नए मरीज मिले हैं, उससे करीब एक लाख अधिक लोग ठीक भी हुई हैं।