Diwali Mandana Designs 2021: दिवाली पर बनाएं ये मांडना डिजाइन्स , बेहद है खूबसूरत
दिवाली के दिन बहुत से लोग अपने घर में रंगोली के साथ साथ मांडणा भी बनाते हैं। मांडणा आधुनिक रंगोली का ही एक प्रकार हैं। इसे गेरू और सफ़ेद चुने के इस्तेमाल से बनाया जाता है। ये पहले दीवारों पर बनाई जाती थी लेकिन अब लोग इन्हे घर के आंगन में बनाते हैं।
इस से कई सुंदर आकर्तियाँ जैसे कि सुन्दर मौर, पंछी और कई तरह के पारंपरिक डिजाइन बनाए जाते हैं। त्योहारों पर गांव में राजस्थानी मांडने सभी घरों पर बने हुए देखे जा सकते है।
जहाँ पर लक्ष्मी जी और गणेश जी की प्रतिमा को विराजमान किया जाता है वहां पर भी मांडना बनाया जाता है। इसके अलावा द्वार पर लक्ष्मी जी के पगल्या (पैर) का डिजाइन बनाया जाता है।
आप अपने घर के आँगन या फिर मेन गेट पर मांडना बना सकते हैं। अगर आपको ये समझ नहीं आ रहा है कि आपको कौनसा मांडना डिजाइन बनाना चाहिए तो आप हमारे इन डिजाइन्स से आईडिया ले सकते हैं।