लाइफस्टाइल डेस्क। दोस्तों मकोय एक खरपतवार के रूप में पैदा होतो है इसलिए आमतौर पर लोग मकोय पर ध्यान नहीं देते हैं। हम आपको बता दें कि आयुर्वेद के अनुसार मकोय कई पोषक तत्वों से भरपूर होती है, जो हमें कई औषधीय और हेल्दी फायदे देती है। आज हम आपको मकोय से होने वाले कमाल के हेल्दी फायदो के बारे में बताने जा रहे हैं।

1.आयुर्वेद के अनुसार पीलिया रोग होने पर 20-30 मिलीग्राम मकोय काढ़े में हल्दी का 2-5 ग्राम चूर्ण डाल कर पीने पर कुछ ही दिनों में पीलिया रोग समाप्त हो जाता है।

2.दोस्तो मकोय के बीज से तैयार तेल की 1-2 बूँद नाक में डालने से कुछ ही दिनों में सफेद बाल धीरे-धीरे काले होने लगते हैं।

3.दोस्तो कान और नाक में दर्द होने पर मकोय के पत्‍तों के रस को गर्म करके 2 बूँद कान और नाक में डालने से लाभ होता है।

4.दोस्तों मुंह में छाले होने पर रोज मकोय के 5-6 पत्तों को चबाने से कुछ दिनों में मुंह के छाले ठीक हो जाते है।

Related News