लाइफस्टाइल डेस्क: इस फैशनेबल समय में हर कोई स्टाइल स्टेटमेंट में रहना पसंद करते है जिससे वह हर मोके पर खूबसूरत नजर आ सके कई लड़किया मेकअप का भी इस्तेमाल करती है जिससे वह सुंदर दिख सकें और आपकी तस्वीरें अच्छी आ सके हर मौके पर आपकी तारीफ हो सके ऐसे में अगर आप भी फोटोज का शौक रखते है और अपनी सेल्फी सबसे अच्छी चाहते है तो आज हम आपकों कुछ खास टिप्स बताएंगे जिनकी मदद से आपकी फोटो सबसे अच्छी आएगी आइए जानते है.
अगर आप फे्रंडस संग आउटिंग पर जा रही है तो आप हल्का मेकअप इस्तेमाल करें ऐसे में कहीं बाहर है और सेल्फी लेने की सोच रही है तो आप ऐसे में इस बात का ध्यान जरुर रखें की प्राकृतिक लाइट में हमारी सेल्फी में अपने आप ही एक ग्लो आता है जो परफेक्ट लगता है जितना हो सके अपना मेकअप हल्का ही रखें यहीं नहीं अपनी आंखों मे काजल लगा कर भी अपनी सेल्फी को अच्छा दिखा सकती है


जब भी आप सेल्फी लें उस समय अक्सर ही आपकी आंखे काफी हाईलाइट होती है जिनहे खूबसूरत दिखाने के लिए आप अपनी आखों को के लिए आईब्रो पेंसिल का प्रयोग कर सकते ह
इसके अलावा आप लिपस्टिक का शेड सहीं चुनाव करें अक्सर लड़कियां सेल्फी लेते समय काफी गहरे रंग की लिपस्टिक यूज करती है जिससे परफेक्ट लुक नहीं आता है ऐसे में आप सेल्फी लेते समय किसी हल्के रंग का ही इस्तेमाल करें यही नहीं सेल्फी लेते समय चेहरे पर मुस्कान रखें जिससे वो बहुत अच्छीही आएगी पर स्माइल करते समय इस बात का भी ध्यान रखें की आपकी ये मुस्कुराहट नेचुरल ही लगे कई बार लोग एक फेक स्माइल बना लेते जिससे फोटोूज खूराबआती है

Related News