लखनऊ में मौसम परिवर्तन के मौसम में वायरल बीमारियां कहर बरपा रही हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उत्तर प्रदेश की राजधानी शहर के विभिन्न सरकारी अस्पतालों में भर्ती 40 बच्चों सहित 400 से अधिक मरीज प्रभावित हैं। ओपीडी सेक्शन की रिपोर्ट के मुताबिक 20 फीसदी मरीज बुखार, सर्दी और कंजेशन की शिकायत लेकर आए हैं.

जहां डॉक्टर बदलते मौसम की वजह से इन मामलों को मौसमी फ्लू बताते हैं, वहीं मरीजों में दहशत है, जिन्हें डर है कि यह कोविड महामारी की तीसरी लहर की शुरुआत हो सकती है। साथ ही अस्पतालों में निर्देश है कि बिना कोविड एंटीजन टेस्ट किए मरीजों को ओपीडी सेक्शन में न ले जाएं।



अस्पतालों के मुताबिक पिछले एक हफ्ते में वायरल मरीजों की संख्या में करीब 15 फीसदी का इजाफा हुआ है. अगस्त के तीसरे हफ्ते में बुखार पीड़ितों की संख्या करीब 5 फीसदी थी. बलरामपुर अस्पताल, सिविल अस्पताल और लोहिया संस्थान जैसे अस्पतालों में हाल के वायरल मामलों में वृद्धि देखी गई है। ओपीडी में बुखार की शिकायत के साथ 300 से ज्यादा मरीज आ चुके हैं। महानगर भाऊराव देवरस, रानी लक्ष्मीबाई, लोकबंधु, राम सागर मिश्रा और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में बुखार पीड़ितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। बाल रोग विभाग में बुखार से पीड़ित 12 बच्चों को भर्ती कराया गया है। इनमें सात लखनऊ के हैं।

Related News