ज्योतिषीय सिद्धांत अनुसार जब कोई ग्रह अपने गोचर के दौरान किसी विशेष स्थिति में सूर्य के काफी नजदीक आजाता है तो वह सूर्य के प्रभाव से अस्त हो जाता है और अस्त होने के परिणामस्वरूप उसका प्रभाव भी अपेक्षाकृत कम हो जाता है। गत 14 फरवरी, 2021 को शुक्र ग्रह अस्त हो गए हैं। और अब करीब 2 महीने बाद यानि 18 अप्रैल, 2021 को इनका पुन: उदय होगा।

ज्योतिष शास्त्र के अंतर्गत शुक्र को वैवाहिक सुख, सौंदर्य, कला, प्रेम, रोमांस, आदि से जोड़कर देखा जाता है, शुक्र का अस्त होना जहां कुछ राशियों को अर्श से फर्श पर लाने जा रहे हैं वहीं 5 राशियां ऐसी हैं जिन्हें इस दौरान लाभ की उम्मीद करनी चाहिए।

मिथुन
शुक्र के अस्त होने बाद जिन राशियों को फायदा हो सकता है उनमें सबसे पहला नाम है मिथुन राशि के जातकों का। 2 महीने की इस अवधि में आपको नौकरी के नए अवसर प्राप्त हो सकते हैं साथ ही मौजूदा कार्यक्षेत्र में भी कोई बड़ी जिम्मीदारी मिल सकती है।

सिंह राशि
इस श्रेणी में दूसरी राशि है सिंह,अगर आप काफी लंबे समय से प्रमोशन का इंतजार कर रहे हैं तो आपकेलिए यह समय अब दूर नहीं है। कोई ऐसा काम जो काफी समय से पूर्ण नहीं हो पा रहा है उसके पूरा होने के भी योग बने हुए हैं।

धनु राशि
शुक्र के अस्त होने का सबसे ज्यादा लाभ धनु राशि के जातकों को मिलेगा, इस दौरान आपके लिए धन योग तो बन ही रहे हैं, साथ ही खर्चों में भी बढ़ोत्तरी संभव है।

मकर राशि
जिन लोगों की राशि मकर है उनके वैवाहिक जीवन में चल रही समस्याओं का समाधान हो सकता है। आपको केवल अपने क्रोध पर नियंत्रण रखना होगा तभी आप सही और गलत का फैसला कर पाएंगे।

कुंभ राशि
शुक्र के अस्त होने के परिणामस्वरूप कुंभ राशि के जातकों को मिला-जुला लाभ मिल सकता है। इस दौरान आपकी आर्थिक स्थिति तो बेहार होगी ही साथ ही साथ परिवार के सदस्यों की ओर से भी आपको लाभ मिलेगा।

Related News