Lip care: अगर गर्मियों में भी हैं होंठ फटने की समस्या, तो इन 2 तरीकों से बनाए रखें मुलायम
गुलाबी, मुलायम होठो की खूबसूरती महिलाओं की सुन्दरता में चार चाँद लगाने का काम करती है इन होठो की खूबसूरती तब कम हो जाती है जब यह फटने लग जाते है। दरअसल, गर्मियों के मौसम में चलने वाली गरम हवा से भी होंठ फटने लगते हैं। ऐसे में इनकी नियमित देखभाल जरूरी है। ताकि इस समस्या से छुटकारा पाया जा सके और इनकी नरमी बनी रहे।
नींबू का रस और दूध क्रीम: एक छोटी कटोरी में नींबू के रस की 3-4 बूंदों के साथ एक चम्मच दूध क्रीम मिला कर फ्रिज में कुछ देर रखें। इसे होठों के आसपास लगाएं।
शहद, चीनी और नींबू: होंठों को मुलायम बनाने के लिए इन पर शहद, चीनी और नींबू का रस मिला अपने होंठों पर लगाएं। इससे होंठ मुलायम बने रहेंगे और फटेंगे नहीं।