पार्टी में पहने दीपिका की तरह ये अमेजिंग ड्रेस, सब रह जायेंगे देखते
मुंबई में निक किड्स चॉइस अवॉर्ड 2018 का आयोजन हुआ। यह भारत का चौथा निक किड्स चॉइस अवॉर्ड समारोह है। इस दौरान बच्चों की पसंदीदा फिल्मों का आयोजन होता है। लेकिन इस बार का समारोह बेहद खास होने वाला है क्योंकि इस बार बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण का हॉट अंदाज देखने को मिला। वैसे तो दीपिका का ड्रेसिग स्टाइल हमेशा से बहुत खास होता है लेकिन शादी के बाद दीपिका का ये लुक सच में बहुत ही डिफरेंट है।
समारोह के दौरान दीपिका पादुकोण सब्यासाची मुखर्जी द्वारा डिजाइन की हुई डार्क रेड कलर की ड्रेस में नज़र आईं। इस ओवरसाइज ड्रेस में सच में दीपिका बहुत ही हॉट लग रही है।
इस रेड कलर के ड्रेस के साथ दीपिका के डायंमड ईयररिंग्स उन्हें बहुत ही यूनिक लुक दे रहे है। हेयरस्टाइल की बात करें तो लुक को पूरा करने के लिए मेसी पौनी टेल के साथ लाइट कलर की लिपस्टिप में वह काफी खूबसूरत नजर आ रही थी।