इस राखी बालो को इस तरह से चोटी बना कर दे स्टाइलिश लुक दुनिया देखती रह जाएगी
Third party image reference
अगर किसी फंक्शन या पार्टी में जाना हो तो लंबे बालों को मेनटेन करना काफी मुश्किल हो जाता है। ऐसे में उनकी देखभाल के साथ सबसे बड़ा चैलेंज होता है उनके तरीके से रखना। लेकिन कल राखी है और अगर आप राखी में ट्रेडिशनल ड्रेस वियर करने जा रही है तो आज हम आपको जाह्नवी कपूर के कुछ हेयर स्टाइल बता रहे है जिसे आप लंबे बालों से लेकर छोटे बालों के लिए कई हेयर स्टाइल आजकल काफी ट्रेंड में हैं।
Third party image reference
पंजाबी सलवार सूट में बॉक्सर ब्रेड वाला जाह्नवी का हेयरस्टाइल इस समय हर लोग पसंद कर रहे हैं। खास बात ये कि इस सीजन के लिए यह है भी सबसे बेस्ट। आपको स्टाइल भी देता है और गर्मी से भी बचाए रखता है।
Third party image reference
सोफ्ट कर्ल विद ब्रेड वाले हेयरस्टाइल भी इस सीजन के लिए काफी कूल हैं। इसमें आपको गर्मी भी नहीं लगेगी और प्रिसेंस वाला लुक भी मिल जाएगा। खास मौकों के लिए यह हेयरस्टाइल पर्फ़ेक्ट है।
Third party image reference
साइड ब्रेड वाली जाह्नवी की मैसी चोटी भी उन पर कुछ कम नहीं जमी है। दरअसल उन्होंने ये हेयरस्टाइल अपनी फिल्म के प्रमोशन के दौरान कैरी की थी। उस समय भी उनकी यह हेयरस्टाइल चर्चा में आई थी और आज भी है।