नाखून चबाने की है आदत तो आज ही छोड़ दें, नहीं तो हो सकते हैं भयानक परिणाम
बचपन से हम आप सुनते आ रहे हैं कि नाखून चबाना बुरी आदत है इससे बीमारियां हो सकतीं हैं लेकिन कितनी गंभीर बीमारियां और हेल्थ प्रॉब्लम हो सकती हैं आज आपको हम बताएँगे नाखून चबाना एक ऐसी आदत है जिसको समय रहते रोका नहीं गया तो यह आदत हमारी रुटीन में ऐसे शामिल हो जाती है कि पता भी नहीं चलता कि कब हमने अपने नाखूनों को कुतरना शुरू कर दिया।
1.स्किन इन्फेक्शन
हेल्थ के मुताबिक, नेल बाइटिंग की वजह से बैक्टेरियल इन्फेक्शन हो सकता है जिससे चेहरे पर रेडनेस, सूजन आदि आ सकते हैं।
2.गठिया या परमानेंट डिसैबिलिटी
जब हम मुंह के अंदर लगातार नाखूनों ले जाते हैं तो पैरोनीशिया जैसी कई बैक्टीरिया शरीर में जाकर आउट ऑफ कंट्रोल हो सकते हैं और हाथ पैर के ज्वाइंट्स को प्रभावित कर सकते हैं, इसे सेप्टिक अर्थराइटिस भी कहते हैं जिसका इलाज आसान नहीं है।
3.नाखूनों पर असर
अगर आपको नेल बाइटिंग की क्रानिक हैबिट है तो इसकी वजह से नाखून के अंदर के टिशू खराब हो सकते हैं जो परमानेंट डैमेज कर सकता है, कई बार इस हैबिट की वजह से नाखून बढ़ना बंद हो जाते हैं।