सर्दियों का मौसम आते ही समस्याएं भी आती हुए नजर आने लगती है। क्योकि सर्दियों की सर्द हवाओं का सीधा असर हमारे शरीर पर पड़ता है जिसके कारण हमारी त्वचा या बाल इसकी चपेट में आकर रूखे और बेजान हो जाते है। ऐसे में हम आपको कुछ घरेलू उपायों के बारे में बता रहे है। जिससे आप अपने बालों को बेजान होने से बचा सकते है और स्वस्थ भी रख सकते है। जाने नारियल तेल के गुण जो बालों में चमत्कारिक असर दिखाते है।

नारियल तेल के साथ शहद का उपयोग जिस प्रकार आपकी त्वचा के लिये फायदेमंद होता है उसी प्रकार ये बालों को भी सुंदर नरम और स्वस्थ बनाने का काम करता है।


नारियल तेल के साथ शहद का पैक
1. 2 चम्मच नारियल तेल में 1 चम्मच शहद का एक मिश्रण तैयार करें।
2. इस तैयार लेप को अपने बालों की जड़ों में धीरे धीरे मालिश करते हुए पूरे बालों पर अच्छी तरह से लगाएं।
3. इस पैक को लगाने के बाद अपने बालों में किसी प्रकार का सूती कपड़ा बांध ले और करीब 1 से 2 घंटे तक बधें रहने दें।
4. जब आपके बालों में इसका असर पूरी तरह से होने लगे तब इसे आप किसी अच्छे शैम्पू से बालों को धो लें और धोने के बाद कंडिशनर का उपयोग भी करें आपके बाल स्वस्थ और सुंदर दिखने लगेगें।


Related News