कोरियन लड़कियों के स्किनकेयर रूटीन के सभी दीवाने हैं। कोरियन स्किनकेयर रूटीन से आप बेदाग निखरी त्वचा पा सकते हैं। तो आखिर इनकी इस चमकती हुई त्वचा के पीछे वो कौनसा राज़ हैं जिनसे इनकी उम्र का पता नहीं चलता। आज हम आपको वही बताने जा रहे हैं की कैसे तीन आसान स्टेप में सिर्फ एक ही इंग्रेडिएंट से आपकी दमकती, बेदाग, निखरी त्वचा पा सकते हैं -

पहला स्टेप में करें क्लीजिंग

एक बाउल में एक टीस्पून चावल का आटा, एक चम्मच मिल्क पाउडर या दूध और चावल का पानी डालकर अच्छे से मिक्स कर लें। इसके बाद इसे चेहरे पर लगाकर हल्के हाथों से सर्कुलरमोशन में मसाज कर लें। इसके बाद चेहरे को धो लें।

दूसरा स्टेप में करें टोनिंग

2 चम्मच चावल को पानी में भिगोकर 24 घंटे के लिए रख दें। इसके बाद इन्हें छान लें। अब एक बाउल में 3 चम्मच चावल का पानी और 3-4 चम्मच ग्रीन टी का पानी डालकर मिक्स कर लें। इसे एक स्पे बोतल में भर लें और फिर अपने चेहरे पर लगा लें।

स्टेप तीसर में करें मॉश्चराइजिंग

एक बाउल में एक चम्मच एलोवेरा जेल , चावल का पानी और 1 चम्मच ग्रीन टी का पानी डालकर अच्छे से मिक्स कर लें। अब इसे चेहरे में लगाकर 2-3 मिनट हल्के हाथों से मसाज करे।

Related News