जानिए कब McDonald स्टोर के M उल्टा करके कर दिया गया था W, बेहद रोचक थी वजह
लाइफस्टाइल डेस्क। दोस्तों पूरी दुनिया में मैकडॉनल्ड्स की लाखों स्टोर बने हुए हैं। हम आपको बता दें कि मैकडॉनल्ड्स ऑनलाइन भी अपनी सुविधाएं कस्टमर्स को मुहैया कराता है। दोस्तों रोजाना लाखों कस्टमर्स मैकडॉनल्ड्स के ऑनलाइन फूड ऑर्डर करते हैं। दोस्तों अगर आप कभी मैकडॉनल्ड्स स्टोर गए हो, तो आपने देखा होगा कि मैकडॉनल्ड्स में M कैपिटल में लिखा होता है, जो दूर से ही दिखाई दे जाता है। दोस्तों हम आपको बता दे मैकडॉनल्ड्स के M को उल्टा करके W किया गया है, हालांकि यह किसी विशेष दिन या किसी रोचक घटना के लिए किया गया था। दोस्तों जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि इस साल 2018 और 2019 में 8 मार्च को महिला दिवस के अवसर पर विश्व के 100 मैकडॉनल्ड्स स्टोर के लोगो को उल्टा कर ‘M’ के स्थान पर ‘W’ कर दिया गया था।