लाइफस्टाइल डेस्क। दोस्तों जब भी हम बाजार या फिर किसी अन्य जगह घूमने जाते हैं तो हम पीने के लिए पानी की बोतल खरीदते हैं, जो आमतौर पर 20 रुपए से 60 रुपए में आसानी से मिल जाती है। दोस्तों जब भी हम पानी की बोतल खरीदते हैं तो उसके ऊपर एक डिजिटल कोड लिखा होता है, हालांकि इन्हें आम बात मान कर अधिकतर लोग इग्नोर कर देते हैं। दोस्तों हम आपको बता दें कि पानी की बोतल पर लिखे इन कोड का एक विशेष मतलब होता है, जिसके बारे में अधिकतर लोगों को शायद ही पता होगा। दोस्तों जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि पानी की बोतल पर IS:14543 या IS:13428 लिखा होता है। दोस्तों जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि जिस पानी की बोतल पर IS:14543 लिखा होता है तो इसका मतलब है कि वह पैकेज्ड ड्रिंकिंग वॉटर है और दोस्तों जिस बोतल पर IS:13428 लिखा होता है उसका मतलब होता है कि वह मिनरल वाटर है।

Related News