केला खाने के बाद हम सभी इसके छिलको को फेक देते है अगर आप इसके छिलके को फेक देते है तो आज हम आपको केले के छिलके से जूते पॉलिश करने का तरीका बताएंगे, बहुत बार अचाकन जूतो की पॉलिश खत्म हो गई है और आपको ऑफिस भी वक्त पर पहुंचना हैं। ऎसे में जो केला आप नाश्ते के समय खा रहे हैं उसी के छिलके से अपने जूते पॉलिश कर सकते हैं।

केला स्वास्थ के लिए तो फायदेमंद होता है उसका छिलका भी जूतो को प्राकृतिक रूप से पॉलिश कर देता है। केले का छिलका लेकर उसके अंदर वाले हिस्से को जूते पर रगड़ने से ये चमक उठते हैं। जूते चाहे ब्राउन कलर के हों या काले रंग के हों दोनो ही चमक उठते हैं बशर्ते जूते लेदर के हों।

केले में प्राकृतिक तेेल होता है जो रब करनें से जूतों पर आ जाता है। ये जूतों को सॉफ्ट बनाता है साथ ही मौसम से होने वाले नुकसान से भी जूतो को बचाता है।
छिलका रगड़नें के बाद आप उसे सूखे कपड़े की मदद से पौंछ कर साफ कर लें।

Related News