प्रेसिडेंशियल सुईट: President Kovind की रेलयात्रा के बाद आई ये चर्चा में, 19 लाख है किराया
राष्ट्रपति कोविंद ने जिस ट्रेन के डिब्बों में सफर किया है वह दुनिया की सबसे महंगी ट्रेन है। ये ट्रेन एक चलता-फिरता फाइव-स्टार होटल है। इसके प्रेसिडेंशियल सुईट में सफर के लिए एक व्यक्ति का किराया 19 लाख रुपए है। हालांकि, राष्ट्रपति की यात्रा प्रेसिडेंशियल सैलून में न होकर महाराजा एक्सप्रेस के कुछ डिब्बों में हुई है।
महाराजा एक्सप्रेस रेल मंत्रालय की पीएसयू आईआरसीटीसी की एक लग्जरी ट्रेन है जो सामान्यत अक्तूबर से मार्च तक चलती है। राष्ट्रपति के लिए इसमें कुछ खास डिब्बे जोड़े गए।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि महाराजा एक्सप्रेस में कुल 14 अतिथि गृह हैं। जिनमें कुल 43 केबिन हैं। जिनमें 20 डीलक्स केबिन, 18 जूनियर सुईट, चार सुईट और एक प्रेसिडेंशियल सुईट शामिल है। ट्रेन में खाना खाने के लिए स्पेशल बोगी रंगमहल और मयूर महल है और चांदी के बर्तनों में खाना परोसा जाता है।
इस लग्जरी ट्रेन का सबसे छोटा टूर ट्रेजर्स ऑफ इंडिया है। चार दिन और तीन रात का ये टूर दिल्ली, आगरा, रणथंभौर, जयपुर और दिल्ली के बीच होता है। कपल अगर कोई डीलक्स कैबिन बुक करे तो उसे प्रति व्यक्ति के हिसाब से दो लाख 90 हजार चुकाने होते हैं। वहीं अकेले व्यक्ति को डीलक्स केबिन के लिए पांच लाख रुपए देने होते हैं।
सुईट रुम के लिए कपल को प्रति व्यक्ति पांच लाख 70 हजार रुपये देने होंगे। वहीं, अकेले व्यक्ति का किराया 11 लाख रुपये है। प्रेसिडेंशियल सुईट में यात्रा करने वाले कपल को प्रति व्यक्ति नौ लाख 70 हजार रुपए देने होंगे। जबकि, अकेले व्यक्ति का किराया 19 लाख रुपए है।
इसमें जीपीएस और जीपीआरएस, टेलीफोन एक्सचेंज, सैटेलाइट एंटिना, इंटरनेट के लिए वाई-फाई की सुविधा, मॉड्यूलर किचन, एक कोच से दूसरे कोच में निर्देश देने के लिए पब्लिक एड्रेस सिस्टम होता है।