लैक्मे फैशन विक में दिखा खूशी कपूर का स्टाइललिश अवतार, देखते ही रह जाएंगे तस्वीरें
Third party image reference
लैक्मे फैशन वीक विंटर/फेस्टिव 2018 शुरू हो गया है और हर किसी के इसके लिए उत्साह देखने को मिल रहा है। लैक्में फैशन वीक की शुरूआत में अभिनेत्री सुष्मिता सेन, दीया मिर्जा और कई अभिनेत्रियां डिजाइर्स के लिए रैंप पर शो स्टॉपर के रूप में नजर आई।
वही बॉलीवुड स्टार किड खुशी कपूर भी अपनी बहनों जान्हवी कपूर और अंशुला कपूर के साथ नजर आई। जहां पहली बार जाह्नवी कपूर रैंप पर खूबसूरत अंदाज में नजर आई वही दूसरी तरफ उनकी बहने खूशी और अंशुला उन्हें चीयर करते हुए नजर आई।
Third party image reference
लैक्मे फैशन वीक में जहां दौरान जाह्नवी कपूर ब्लू और पिंक लहंगे में नजर आई वही छोटी बहन खुशी कपूर स्टाइलिश अंदाज में बहन जाह्नवी कपूर को सपोट करते हुए नजर आई।
Third party image reference
खूशी कपूर रेड कलर की डे्रस में नजर आई। खुशी ने रेड कलर की लॉन्ग स्कर्ट और सेम डिजाइन का कॉप टॉप पहना था। इस ड्रेस में वो काफी स्टाइलिश नजर आ रही थी और उनके चेहरे की स्माइल ने सबको अपना दिवाना बना दिया। खूशी ने अपनी ड्रेस के अकोडिंग अपने बालों को हल्के कर्ल के साथ खुला रखा। उन्होंने लिपशेड के लिए रेड कलर का चुना और नेचुरल मेकअप किया हुआ था।
Third party image reference
खूशी कपूर ने अपने स्टाइल से सबको अपना दिवाना बनाया और लाइमलाइट लुटती हुई नजर आई।
Third party image reference
वही बात करे अंशुला की तो उन्होंने फलॉवर प्रिंट की डे्रस पहनी थी जिसमें वो बहुत ही प्यारी लग रही थी।