फैशन डेस्क: गणगौर का पर्व जल्द आने वाला है ऐसे में हर कोई इस खास पर्व पर खूबसूरत दिखना चाहता विवाहित महिलाओं के साथ साथ आजकल की यंग लड़किया भी इस खास पर्व पर अपनी खूबसूरती को लेकर बेहद सजग रहती है वह भी चाहती है की इस दिन वह भी महिलाओं की तरह सजे वैसे इस पर्व पर विवाहित महिलाएं खास तैयार होती हैं ये पर्व सुहाग की लम्बी उम्र की कामना वाला भी होता है जिसका महिलाएं खास ध्यान रखती है ऐसे में इस दिन आप किस तरह से मेकअप करें इसकी जानकारी होनी बेहद जरूरी है् गणगौर के पर्व पर आपको कुछ खास टिप्स बताएंगे जिससे आप अपनी ख्ूाबसूरती में चार चांद लगा सकते है


वैसे भी महिलाए इस विशेष दिन अपनी खूबसूरती से जुड़ी हर चीज का खास ख्याल रखती है सबसे पहले मेकअप को लेकर वह उससे जुड़ी बातों का ध्यान रखें चेहरे के मेकअप में सबसे अहम रोल फ ाउडेशन का होता है ये बात सभी जानते है ऐसे में आप चेहरे को एक बेहतरीन बेस दें गणगौर का पर्व ही नहीं किसी भी फंक्शन या पार्टी में तैयार होने से पहले फाउंडेशन का सही चुनाव व उसे लगाने का सही तरीका आना बेहद जरूरी होता है, ऐसे में आप जब भी फाउंडेशन खरीदें तो वह अपनी त्वचा के अनुरुप होना चाहिएचेहरे की टोन से हल्के रंग का ही फाउंडेशन इस्तेमाल करें चेहरे की तरह आंखों की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए आप आईलाइनर का इस्तेमाल करेेंं अपनी आंखों पर आईलाइनर का यूज करते समय आप शीशे की तरफ झुकने के बजाय सिर को पीछे की तरफ झुकाएं और भौहों की ऊपरी की ओर खींचे फिर लगाएं इसका इस्तेमाल करते समय भी ध्यान रखें


इसी तरह आपके लिप्स भी सुंदर होने बेहद जरूरी है जो आपके लुक को परफेक्ट बनाने में मदद करते है आपके होंठो की खूबसूरती बढ़ाने में लिपिस्टिक का अहम रोल भी होता है ऐसे में जब आप लिपिस्टिक का यूज करें तब होंठों को सामान्य मुद्रा में ही रखें उसके बाद अच्छी तरह से लिप्स शेड इस्तेमाल करें जो आपके आउटफिट से मैच हों

Related News