मैकअप के समय इस तरह रखें अपनी आंखों की खूबसूरती का ध्यान, चेहरे पर आएगा डबर निखार
लाइफस्टाइल डेस्क: इस फैशनेबल समय में हर लडक़ी अपनी ख्ूाबसूरती का खास ध्यान रखती है जिससे वह हर मौके पर सुंदर ही नहीं बल्कि स्टाइलिश भी नजर आ सके ऐसे में किसी भी जगह जाने पर ज्यादातर लड़किया मैकअप का इस्तेमाल करती है पर इस दौरान आंखों की ख्ूाबसूरती का भी ख्याल रखना बेहद जरूरी है क्योंकि आपकी सुंदरता में चार चांद लगाने में आंखों का भी रोल होता है, जिससे आप अपने आप को सुंदर बनाए रख सकते है ऐसे में अगर आप पार्टी केे लिए तैयार हो रही है तो उस दौरान मैकअप के समय अपनी आंखों का भी ख्याल रखें इसलिए आज हम आपकों कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे जिनकी मदद से आप अपनी आँखों को बेहद खूबसूरत दिखा सकती है आइए जानते है
अगर आप अपनी खूबसूरती को बढ़ाना चाहते है तो आईलिड के किनारे पर डार्क शेड अप्लाई करते हुए अंदर की तरफ उसे हल्का करते हुए ब्लेंड कर दे जिससे आपकी आंखें बढ़ी और सुंदर नजर आएगी आईशैडो के लिए कौन.सा शेड चुने पर ध्यान रहे इस बात का भी ध्यान रखें की आप मैकअप दिन के समय के लिए कर रही है या नाइट पार्टी केे लिए क्योंकि दिन के मेकअप के लिए ज्यादातर न्यूड या अर्दी टोन्स का चुनाव ही बेहतर ऑप्शन होता है और रात के लिए आप अपने आईअप में बोल्ड व वाइब्रेंट शेड्स चुन सकती हैं जो आपके लुक को परफेक्ट दिखान मे मदद करता है
आई मेकअप हमेशा क्रीम बेस्ड ही रखना चाहिए क्योंकि पाउडर बेस्ड मेकअप आंखों के अंदर जाने का डर रहता है इसकी वजह से आंखों में जलन या अन्य कोई शिकायत हो सकती है अगर आपकी आंखें बहुत छोटी हैं तो आप ग्रे, ब्राउन, बेज आदि शेड के आईशैडो का चुनाव कर सकते है जो आपके लिए स्मार्ट चॉइस होगी साथ ही इससे निखार भी आता है