Teeth care: टूथब्रश खरीदते समय इन बातों का रखें ध्यान, बने रहेंगे दांत स्वस्थ और तंदुरुस्त
लाइफस्टाइल डेस्क। रोजाना ब्रश करने से दांत मजबूत और स्वस्थ बने रहते हैं क्योंकि ब्रश करने से दातों के कीटाणु बाहर निकल आते हैं। दोस्तों कई बार टूथब्रश का सही चुनाव नहीं करने के कारण अक्सर दांतो को नुकसान भी पहुंच सकता है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि टूथब्रश खरीदते समय आपको कौन-कौन सी बातों का विशेष तौर पर ध्यान रखना चाहिए।
1.दोस्तों टूथ ब्रश करते समय इस बात का विशेष तौर पर ध्यान रखें कि टूथब्रश के ब्रिसल्स सॉफ्ट हों, क्योंकि टाइट ब्रिसल्स से हमारे मसूड़ों को नुकसान पहुंच सकता है।
2. दोस्तो टूथ ब्रश करते समय टूथब्रश के हेड पर भी ध्यान देना चाहिए। बता दे कि उसी टूथब्रश खरीदना का चुनाव करे, जिसका हेड छोटा और चिकना हो क्योकि ब्रश का हेड आसानी से पीछे के दांतों को साफ करता है।
3. हम आपको बता दें कि बाजार में वर्तमान में ऐसे टूथब्रश आ गए है, जो मसूड़ों और जीभ को साफ करने में मदद करते हैं। आपके लिए सबसे उत्तम टूथब्रश होगा।