लाइफस्टाइल डेस्क। दोस्तों अधिकतर महिलाओं और गर्ल्स को लिपस्टिक लगाने का सही तरीका मालूम नहीं होता है, जिस कारण वह इसका भरपूर फायदा नहीं उठा पाती है। कई महिलाएं लिपस्टिक लगाते समय कुछ गलतियां कर बैठती है, जिस कारण उन्हें फायदे होने की वजह नुकसान हो जाता है। आज हम आपको लिपस्टिक लगाते समय ध्यान रखे जाने वाली बातें और लिपस्टिक लगाने का सही तरीका बताने जा रहे हैं।

1.दोस्तों ब्यूटी एक्सपर्ट के अनुसार होठों पर लिपस्टिक लगाने से पहले होठों की डेड स्किन को अच्छे से रिमूव करना चाहिए, इससे लिपस्टिक का शेफ सही रहता है। लिपस्टिक लगाने से पहले लिप प्राइमर या लिप बाम लगाकर 5 मिनट के लिए छोड़ दें और एक्स्ट्रा लिप बाम को टिशू पेपर से साफ कर लें।

2.लिपस्टिक लगाने से पहले होठों पर फाउंडेशन लगाना चाहिए, इससे होठों की कलर टोन सब जगह से एक जैसी दिखती है, साथ ही इससे होठों की शेप भी उभरी हुई दिखती है। ब्यूटी एक्सपर्ट के अनुसार आप जिस कलर की लिपस्टिक लगाना चाहते हैं, उसी कलर से मैच करता हुआ लिप पैंसिल होठों पर लगाएं और लिप पैंसिल से होठों को शेप दें।

3.लिपस्टिक लगाते समय होठों के बीच से लिपस्टिक लगाने की शुरूआत करें और फिर कॉर्नर तक जाएं। लिपस्टिक लगाने के बाद फैली हुई लिपस्टिक को फाउंडेशन की मदद से साफ करें।

Related News