गंगा जल के बारे में जरूर ध्यान रखें ये बातें
गंगाजल को हिन्दुओं में काफी पवित्र माना जाता है और जब भी कोई पूजापाठ, शादी, कोई मुहूर्त या अन्य शुभ कार्य होता है तो उसे गंगाजल के साथ ही शुरू किया जाता है। यहाँ तक कि जन्म से लेकर मृत्यु तक गंगाजल का इस्तेमाल होता है लेकिन इसका इस्तेमाल करने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना भी बेहद जरूरी है।
अगर इन बातों का ध्यान नहीं रखा जाए तो फिर गंगा जल का इस्तेमाल करने का कोई अर्थ नहीं है और इसका कोई फायदा भी आपको देखना को नहीं मिलेगा।
1- गंगाजल को कभी भी प्लास्टिक की बोतल में नहीं रखना चाहिए। इसे अगर आप घर में स्टोर करके रखना चाहते हैं तो आपको चांदी या धातु से बने किसी भी अन्य चीज का इस्तेमाल करना चाहिए।
2- गंगाजल को हमेशा किसी पवित्र स्थान पर रखना चाहिए। इसके अलावा इसे जहाँ रखा गया है वहां की नियमित सफाई करना भी बेहद जरूरी है। आपको गंगाजल को झूठे हाथों से नहीं छूना चाहिए और जिस जगह गंगाजल को रखें वहां कभी भी मांसाहार या अल्कोहल आदि का सेवन ना करें।
3-गंगाजल हमेशा आपके घर के उत्तरी कोने में रखा जाना चाहिए। ये इसे रखने की सबसे सही जगह है। इसलिए इसे इसी दिशा में रखें।
4- गंगाजल को छूते समय हमेशा अपने हाथ साफ करें। गंदे हाथों से गंगाजल को कभी छुआ नहीं जाता है।