दोस्तों, आपको बता दें कि हिंदू धर्म में चांदी का संबंध चंद्र और शुक्र से है। घर में चांदी रखना शुभ होता है। यह सौभाग्य की वृद्धि करता है। चांदी को शुद्ध और प्रभावशाली धातु माना गया है। चांदी धारण करने वाले जातक का दिमाग शांत और एकाग्र रहता है। इस प्रकार चांदी के उपयोग से मनुष्य अपने घर में सुख, सफलता, वैभव और संपन्नता ला सकता है। आइए जानें चांदी की वह कौन सी चीजें है, जो जातक को फायदा पहुंचाती हैं।

- घर में चांदी का गिलास जरूर रखना चाहिए। चांदी के गिलास में पानी पीने से जातक को कभी राहु और केतु का प्रकोप नहीं झेलना पड़ता है।

- घर में चांदी का हाथी रखने से व्यापार में काफी लाभ होता है, कारोबार में घाटे का सामना नहीं करना पड़ता है।

- चांदी की अंगूठी, चैन अथवा चांदी का कड़ा पहनने से वैवाहिक बाधाएं दूर हो जाती है।

- चांदी का चौकोर टुकड़ा जेब में रखने से शीघ्र ही नौकरी मिल जाती है।

- चांदी की ठोस गोली पर्स में रखने से संबंधों में मधुरता आती है। साथ ही नकारात्मक ऊर्जा से छुटकारा मिलता है। इससे विफलता भी आपसे दूर रहेगी।

Related News