केदारनाथ का दूसरा गाना हुआ रिलीज, सारा अली खान ने लगाया ग्लैमरस का तड़का
सुशांत सिंह राजपूत औऱ सारा अली खान की आगामी फिल्म 'केदारनाथ' का पहला गाना 'नमो नमो' रिलीज हो चुका है। अब दूसरा गाना 'स्वीटहार्ट' रिलीज किया। इस गाने में सारा अली खान और सुशांत सिंह राजपूत बेहद ही खूबसूरत नजर आ रहे हैं। दूसरे गाने में सारा के लुक को देखने के बाद ऑडिएंस उनके लुक को मां अमृता सिंह की तरह बता रहे हैं।
गाने में सारा ने पीले रंग की सरारा ड्रेस पहन रखी है तो वहीं सुशांत शेरवानी में नज़र आये। गाने में सुशांत ने अपने डांस स्टेप से सबको प्रभावित करते नजर आ रहे हैं। गाने में दोनों का प्यार खुलकर नजर आ रहा है।
केदारनाथ के दूसरे गाने स्वीटहार्ट को अमृता त्रिवेदी ने कंपोज किया है, तो वहीं लिरिक्स अमिताभ भट्टाचार्या ने लिखे हैं। अभिषेक कपूर के निर्देशन में बनी यह फिल्म 2013 में केदारनाथ में आई त्रासदी पर आधारित है।