देश और पूरी दुनिया में ओमीक्रॉन वेरिएंट का मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि महामारी को लेकर नया साल 2022 कैसा रहने वाला है हालांकि इसमें राहत वाली बात यह है कि ओमीक्रॉन से लोगों को ज्यादा नुकसान नहीं हो रहा है इसमें सिर्फ हल्के लक्षण ही देखने को मिल रहे हैं अस्पताल में भर्ती होने वाले संक्रमण से होने वाली मौतों की कम दर से भी राहत मिली है।

यह वैरीअंट स्वशन तंत्र के ऊपरी हिस्से को प्रभावित करता है और फेफड़ों को नुकसान नहीं पहुंचाता है इसकी वजह से लोगों को ऑक्सीजन सपोर्ट या आईसीयू में भर्ती होने की जरूरत नहीं है यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया में महामारी रोग विशेषज्ञ डॉ मोनिका गांधी ने कहा है कि ऐसा लगता है कि ओमीक्रॉन वैरीअंट की मदद से इस महामारी का अंत हो सकता है उन्होंने कहा कि यह वेरियंट अति संक्रामक है और जिसके कारण लोग वैक्सीन के बावजूद दोबारा संक्रमित हो रहे है।

हालांकि ओमीक्रॉन वैक्सीन ना लेने वाले लोगों को भी ज्यादा प्रभावित नहीं कर रहा है यह फेफड़ों की कोशिकाओं को संक्रमित नहीं कर सकता रिसर्च में इस बात का खुलासा हुआ है और वैरीअंट के कारण होने वाले संक्रमण से लोगों की इम्युनिटी और विकसित होगी और भविष्य में आने वालेवेरियंट से लड़ने में मदद मिलेगी डॉक्टर का कहना है कि हमें लगता है किओमीक्रॉन और इस बीमारी का अंत होगा।

Related News