Indian Railways:रेलवे के अब तक एक लाख कर्मचारी कोरोना के शिकार! करीब 2 हजार की मौत और हर दिन 1 हजार से ज्यादा संक्रमित
कोरोना वायरस की दूसरी लहर अपनी साथ तबाही लेकर आई है, हर दिन सैकड़ो मौतें और हजारों संक्रमित हो गए है, इस बीच भारतीय रेलवे की तरफ से कोरोना वायरस को लेकर जो खबर आई है वो और दिल दुखाने वाली है, इंडियन रेलवे के अब तक करीब एक लाख कर्मचारी कोरोना का शिकार हो चुके हैं, इनमें से लगभग 2,000 लोगों को अपनी जान तक गवानी पड़ी .
रेलवे बोर्ड के चेयरमैन सुनीत शर्मा ने कहा कि रेलवे किसी अन्य राज्य या क्षेत्र से अलग नहीं है और हम भी कोविड के मामले झेल रहे हैं. हम परिवहन का काम करते हैं और सामान व लोगों को लाते और ले जाते हैं, रोजाना करीब 1000 मामले सामने आ रहे हैं, उन्होंने कहा कि हमारे अपने अस्पताल हैं, हमने बेड की संख्या बढ़ाई है, रेल अस्पातलों में ऑक्सीजन प्लांट बनाए हैं .
शर्मा ने कहा कि हम अपने कर्मचारियों का ध्यान रखते हैं, फिलहाल 4,000 रेलवे कर्मी या उनके परिवार के सदस्य इन अस्पतालों में भर्ती हैं, उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास यह है कि वो जल्दी ठीक हो।