Vix's steam in winter: सर्दियों में आप भी लेते हैं विक्स की भाप, तो ध्यान में रखें यह जरूरी बातें
लाइफस्टाइल डेस्क। सर्दी जुकाम की समस्या होने पर लोग विक्स की भाप लेते हैं, जो इस समस्या में तुरंत राहत पहुंचाती है। दोस्तों सर्दियों के दिनों में सर्दी जुखाम और बलगम की समस्या सबसे अधिक होती है, इसलिए सर्दियों के मौसम में ही विक्स की भाप अधिक ली जाती है। आज हम आपको विक्स की भाप लेते समय ध्यान में रखे जाने वाली जरूरी बातें बताने जा रहे हैं, ताकि आपको विक्स की भाप लेने से नुकसान की जगह सिर्फ फायदे ही हो।
1.दोस्तों जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि अधिक देर तक और रोज विक्स की भाप नहीं लें चाहिए, क्योंकि इसकी आपको आदत हो जाएगी जो आगे जाकर हानिकारक साबित हो सकती है।
2.दोस्तों आपको बता दें कि विक्स की भाप लेते समय अपने चेहरे को बर्तन से दूरी पर रखें, ताकि आपके चेहरे को किसी भी तरह का नुकसान ना हो सके।
3.दोस्तों जानकारी के लिए बता दें कि विक्स की भाप लेते समय यदि आँखों में जलन होती है तो इसे तुरंत बंद करे दें।
4.दोस्तो गर्भवती महिलाओं को विक्स की भाप लेने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लेनी चाहिए।
5.विक्स की भाप लेने से पहले पानी का तापमान जरूर जांच लें। बता दे की पानी अधिक गर्म होने पर फेस पर जलन हो सकती है।
6.विक्स की भाप लेते समय कपड़े का भी विशेष तौर पर ध्यान रखें । बता दे की अधिक मोटा कपड़ा पूरी तरह से ढकने पर साँस लेने में परेशानी भी हो सकती है।