लाइफस्टाइल डेस्क: चेहरे की तरह आंख भी आपकी खूबसूरती का अहम हिस्सा होती है जिन्हे खूबसूरत रखकर आप अपने लुक को परफेक्ट बना सकती है वैसे भी आंखों से चेहरे की चमक और खूबसूरती दोनों ही बढ़ती है जिसमें आंखों का मेकअप सबसे अहम रोल निभाता हैअगर आप लुक को कुछ अलग और बेहतरीन बनाना चाहते है तो आप कुछ टिप्स की मदद ले सकते है जी हां आज हम आपकों ऐसे टिप्स के बारे मेें बताएंगे जो आपकी खूबसूरती को और बढ़ा देते है जिससे आपकी आंखे भी बेहद सुंदर दिखाई देगी आइए जानते है किस तरह.


अगर आप किसी खास मौके पर जाने के लिए रेडी हो रही है तो आप आइलिड्स पर गोल्ड शेड का आइशैडो लगाकर इसकी शुरुआत करे जिससे आपकी आंखे दमकती रहेगी इसके बाद आंखों के क्रीज़ पर वाइट लिक्विड आइलाइनर लगा लें अब निचली लैशलाइन पर लगाएं जिसके बाद आइब्रोज़ को ब्रश करके आइब्रो पेंसिल से शेप देना है जिससे आपकी आंखें और भी सुंदर दिखाई देती है


इसी तरह अगर आप किसी खास पार्टी में जा रही है तो आप पलकों पर मैट पिंक आइशैडो स्मज कर सकते है जिसके बाद आंखों के बाहरी कोनों पर भी इसी शेड को हल्के हाथों से स्मज करना है इसके बाद आंखों के भीतरी कोनों में रोज़ गोल्ड पिग्मेंट्स थपथपाएं जो आपको एक अलग ही लुक देगा जो बेस्ट ऑप्शन भी होगाइसी तरह आप आइ प्राइमर की मदद से आंखों को मेकअप के लिए तैयार कर सकते है जिसमें आप पेंसिल काजल की मदद से ऊपरी आइलिड्स पर लाइन बनाएं और विंग्ड आइज़ तैयार करना है इसके बाद निचली लैशलाइन पर गुलाबी और काले के संयोजन से लाइन बना लेें इससे भी आपकी आंखे बेहद ख्ूाबसूरत दिखाई देगी

Related News