इंटरनेट डेस्क: इस फैशनेबल समय में लड़़कियां ही नहीं बल्कि लडक़े भी अपनी ख्ूाबसूरती को लेकर बेहद ज्याद सतर्क रहने लगे है जिससे वह हर मौके पर खूबसूरत दिख सके ऐसे में ज्यादातर लडक़े अपनी स्किन का खास ख्याल रखते है ताकि उनकी स्किन पर पिम्पल जैसी परेशानी ना हो और वह खूबसूरत दिख सके पर कई बार कुछ लडक़े चेहरे पर ध्यान नहीं देते और उन्हें पिंपल जैसी परेशानी होने लगती है जिसकी वजह से उनकी ख्ूाबसूरती कम होने लगती है अगर आपके साथ भी इस तरह की समस्या हो रही है तो आपकों बतादें की स्किन को खूबसूरत बनाए रखने के लिए कुछ तरीकों को अपनाना बेहद जरूरी है तो चलिए आज हम आपकों बताते है

ऑयली त्वचा वाले लोगों को स्किन से जुड़ी कई तरह की समस्या होती है ऐसे में अगर आपकी त्वचा भी इस तरह की है तो आप अपने चेहरे का नियमित रूप से खास ख्याल रखें अपने स्किन टोन के हिसाब से फैशवॉश जरूर करें बाहर से आने के बाद अपने चेहरे को वॉश करें जिससे चेहरे पर जमा धूल मिट्टी और गंदगी दूर होगी आप घर पर हल्दी का भी इस्तेमाल कर सकते है जी हां ब्यूटी प्रोडेक्ट के बजाय अगर आप घरेलु चीजों को इस्तेमाल करेंगे तो त्वचा पर निखार आएगा हल्दी त्वचा पर मौजूद बैक्टीरिया को भी साफ करने का काम करती है अगर आप गोरापन चाहते है तो जैतून के तेल में हल्दी मिलाकर चेहरे पर लगा लें जिससे फायदा मिलेगा
अगर आप पिम्पल्स जैसी परेशानी से परेशान है और चेहरे पर ज्याद समय ऑयल नजर आता है तो आप मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल करें जो त्वचा को निखारने के लिए सबसे कारगार उपाए माना गया है


इसके आलवा आप नींबू और टमाटर की मदद से भी अपने चेहरे पर निखार ला सकते है क्योंकि प्रदूषण की वजह से आपकी त्वचा काफ ी टैन की समस्या हो जाती है ऐसे में आप एक पका हुआ टमाटर लें और इसके बाद इसे पीसकर इसका लेप बनाए अब इसमें एक चम्मच नींबू का रस अच्छे से मिलाकर अपने चेहरे पर लगाए त्वचा को गोरा बनाने के लिए आप रोज रात को सोने से पहले चेहरे पर कच्चा दूध भी लगा सकते है जिससे चेहरे को नमी मिलती है साथ ही इससे निखार भी आता है

Related News