भारत के इस रहस्यमयी मंदिर में पत्थरों को थमथपाने पर आती है डमरू की आवाज, 39 साल में बनकर हुआ था तैयार
लाइफस्टाइल डेस्क। भारत देश में लाखों मंदिर है, जो अपनी विशेष खूबियों और स्ट्रक्चर के लिए पूरी दुनिया में जाने जाते हैं। आज हम आपको भारत के एक ऐसे ही मंदिर के बारे में बताने जा रहे हैं, जो अपनी खासियत की वजह से पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बना हुआ है। दोस्तों आज हम आपको हिमाचल प्रदेश के सोलन में स्थित जटोली शिव मंदिर के बारे में बताने जा रहे है, जिसे एशिया का सबसे ऊंचा शिव मंदिर भी कहा जाता है। 111 फुट ऊंचे इस मंदिर का निर्माण कार्य
साल 1974 में शुरू हुआ, जिसे पूरी तरह बनने में करीब 39 साल का समय लगा। दोस्तों जटोली शिव मंदिर के बारे में ऐसा कहा जाता है कि यहां पत्थरों को थमथपाने पर डमरू जैसी आवाज आती है। इस मंदिर के ऊपरी छोर पर 11 फुट ऊंचा एक विशाल सोने का कलश भी स्थापित है, जो इस मंदिर को बेहद ही खास बना देता है।