इंटरनेट डेस्क: बारिश का मौसम हर किसी को पसंद होता है पर फिर भी कई लोग इस मौसम से दूर रहना ही पसंद करती है क्योंकि मानसून मौसम होता तो बेहद सुहवना पर वह अपने साथ कई तरह की समस्या साथ लेकर आता है जिससे स्वस्थ संबंधी समस्या ही नहीं बल्कि त्वचा संबंधी समस्या भी होने लगती है जिन्हे नजरअंदाज करना सही नहीं होता है ऐसे में बारिश के साथ.साथ मौसम में आद्रता, नमी और चिपचिपाहट बढ़ जाती है जिससे त्वचा पर इंफेक्शन होने लगता है इस मौसम में पैरों में भी कई तरह के इन्फेक्शन होने लगते हैं और इससे आप भी परेशान हो जाते हैं इसलिए आज हम आपकों ऐसे उपाए बताएंगे जिससे आप मानसून मौसम में पैरों की इंफेक्शन से बचे रह सके


इस मानसून मौसम में आप अपने पैरों को साफ रखें, उन्हे जरूरत से ज्याद गीला न रखें, यहीं नहीं पानी, नमी और गीले जूते.जुराब पहनने से पैरों में फंगल इंफेक्शन होने का खतरा बढऩे लगता है ऐसे में आप इनसे दूर रहे संक्रमण के खतरे को दूर करने के लिए पैरों को हमेशा साफ रखें जिससे वह स्वस्थ रहेंगे पैरों की त्वचा को गीला होने पर तुरंत पोंछ लें


इस मौसम में आप अपने जूतों को धूप में रखें जिससे उनमें मौजूद गंदगी दूर होगी वहीं साथ ही धूप के सम्पर्क में रहने से सूखे रहेंगे इस मौसम में गीले जूते और सैंडल आदि को धूप में सुखाकर ही पहनें क्योंकि गीले जूते.चप्पलों में बैक्टीरिया पैदा होने का खतरा बढऩे लगता है इसके अलावा आप रात को सोने से पहले आपको पैरों को पानी और साबुन से धोकर अच्छी तरह से सुखाए इस मौसम में अपने नेल्स को भी साफ रखें क्योंकि नाखूनों में गंदगी फंसने से भी संक्रमण हो सकता है ऐसे में आप हफ्ते में दो बार पैरों के नाखूनों को साफ करें और हो सके तो पैरों के नाखूनों को छोटा ही रखें इससे पैरों से गंदगी निकल जाती है और पैर सुंदर बनते हैं

Related News