बारिश के मौसम में इन देसी टिप्स से आसानी से भगाए चींटियां
लाइफस्टाइल डेस्क। दोस्तों कई बार हमारे घर के कौनो और दरारो से चीटियां निकलने लगती है। हम आपको बता दें कि बारिश के मौसम में यह समस्या और ज्यादा बढ़ जाती है, क्योंकि बारिश के मौसम में दरारों के माध्यम से अंदर पानी चला जाता है, जिससे चीटियां बाहर आने लगती है। दोस्तों आज हम आपको घर से चीटियां भगाने के देसी नुस्खे बताने जा रहे हैं।
1.दोस्तों आयुर्वेद की मानें तो घर से चीटियां भगाने के लिए आप अपने घर के कोनो और दरारों में विनेगर और पानी का छिड़काव कर दें, इससे चीटियां चली जाएगी।
2.दोस्तों हम आपको बता दें कि आपके घर में जहां भी चींटियां दिखें, वहां काली मिर्च पाउडर डाल दें इसे चीटियां दूर भाग जाएगी।
3.दोस्तों रोजाना पानी में नींबू का रस मिलाकर पोंछा लगाने से भी आपके घर में चींटियां नहीं आएंगी।