पार्टी में सब्यसाची की ये साड़ी पहनकर जाती है तो, सबकी नजरे होगी आप पर
जब किसी फंक्शन की बात आती है तो सबसे पहले साड़ी का ख्याल ही दिमाग में आता है। साड़ी हर महिलाओं की पहली पसंद है। साड़ी का फैशन एवरग्रीन है जो हर फंक्शन पर ट्राई की जा सकती है। अगर आप अपने लिए साड़ी खरीदने की तैयारी में है तो मशहूर डिजाइनर सब्यसाची की साड़ियां बेस्ट ऑप्शन है। और डिजाइनर साड़ी वियर कर आप पार्टी में डिसेंट नज़र आएंगे।
करिश्मा कपूर की ब्लेक स्ट्राइप्ड इम्ब्रॉयडर्ड जॉर्जेट साड़ी के साथ तिल्ला वर्क दिखा जिसके साथ उन्होंने गिल्ट वर्क का बोट नेक ब्लाउज कैरी किया। मॉडल ने ब्लेक एंड गोल्डन ब्रॉकेड बॉर्डर वाली साड़ी के साथ इम्ब्रॉयडर्ड ब्लाउज कैरी किया और वेस्ट पर बेल्ट लगाकर अपने आप को इंडो-वेस्टर्न लुक दिया।
हैवी साड़ी पसंद नहीं है तो आप करिश्मा के इस येलो हैंड फ्लोरल प्रिंटेड साड़ी पर एक नज़र जरूर डालें ये दिखने में बहुत खूबसूरत है। इस तरह के साड़ी को आप बेल्ट के साथ वियर कर सकते है।