लाइफस्टाइल डेस्क। दोस्तों लगभग सभी लोग अपने स्पेशल डे को सेलिब्रेट करने के लिए रेस्टोरेंट्स या फ़ास्ट फ़ूड सेंटर में जाकर स्वादिष्ट खाना खाते हैं। कई लोग पिज़्ज़ा आर्डर करके भी अपने स्पेशल डे को सेलिब्रेट करते हैं। आज हम आपको नाचोस पिज़्ज़ा बनाने की रेसिपी बताने जा रहे है, जिसकी सहायता से आप अपने स्पेशल डे घर पर आसानी से स्वादिष्ट और लजीज नाचोस पिज्जा बनाकर सेलिब्रेट कर सकते हैं। घर पर स्वादिष्ट और लजीज नाचोज पिज्जा बनाने के लिए सबसे पहले आप पहले तवे पर पिज्जा बेस रखकर इस पर थोड़ा जैतून का तेल लगाकर इसके ऊपर कुछ बीन्स डाल डे। इसके बाद आप इसके ऊपर नाचोस, कटे हुये प्याज-टमाटर, जलापेनोस, कॉर्न और कद्दूकस किया हुआ चीज़ डालकर इसे 230 डिग्री सेल्सियस पर बेक करें। दोस्तों तैयार है स्वादिष्ट और लजीज नाचोस पिज़्ज़ा। अब आप टोमेटो केचप या मेयोनीज के साथ इसका बेहतरीन स्वाद ले सकते हैं।

Related News