कुर्ती के साथ ऐसा दुपट्टा ट्राई करें तो मिलेगा बेहद यूनिक लुक
फेस्टिवल हो या इवेंट अगर आप सिंपल ड्रेस पहन कर बोर हो चुकी है तो बस अपने फैशन टिप्स में शामिल करें एक खूबसूरत सा दुपट्टा भी देखे आपके खूबसूरती पर लगेगा चार चांद। रुटीन लाइफ में दुपट्टे का ट्रेंड जहां खत्म हो गया था। वहीं फेस्टिव मौके पर इसका क्रेज अभी भी बना हुआ है।
एथनिक लुक दुपट्टे के बिना अधूरा है। इसमें लेस, गोटापट्टी, मोटिफ और कढ़ाई वाले दुपट्टे साधारण से पारंपरिक पोशाकों को खूबसूरत बना देते हैं। ब्राइट कलर्स में हेवी वर्क जैसे फुलकारी वर्क के दुपट्टे तो ट्रेंड में हैं।
आजकल फैशन में वन साइडेड स्टाइल बेस्ट है। आप चाहें तो हेवी या लाइट किसी भी तरह के दुपट्टे को वन साइडेड स्टाइल से कैरी कर सकती हैं। अनारकली के साथ दुपट्टा डालने का यह स्टाइल आपके लुक को बढ़ाने में मदद करता है।