अगर पहनना पसंद करती है साड़ी तो जरूर अपनाए शिल्पा का ये न्यू स्टाइल
लाइफस्टाइल डेस्क: इस फैशनेबल समय की बात करे तो मौसम के अनुसार लोग अपने फैशन को बदल लेते हैं, जैसा मौसम होता है वैसा ही लुक रखना लोगों को पसंद होता है पसंद करते हैं ऐसे ही बात करें गर्मी के मौसम में तो इस मौसम में लाइट कपड़े पहनना पसंद करते है, वैसे भी समर सीजन में हर लडक़ी अपने लुक को लेकर किसी भी तरह की कोई गलती करना पसंद नहीं करती है जिसके लिए वह हल्के लाइटवेट फ्लॉवर प्रिंट वाले आउटफिट को पहनना पसंद करती है टे्रडिशनल लुक के लिए साड़ी कैरी करना उन्हे बेहद पसंद है इस समय फ्लॉवर लाइटवेट प्रिंट वाली साडियोंं का टै्रंड भी खूब देखने को मिल रहा है
वैसे भी आज के समय में ज्यादातर लड़कियों और महिलाएं बॉलीवुड एक्ट्रेस से आइडियाज लेकर अपने लुक को यूनिक बनाने में कोई कमी नहीं छोड़ती है हाल ही में शिल्पा शेट्टी का एक लुक सामने आया है जिसमें वो बेहद ही स्टाइलिश और कूल दिख रही हैं वैसे भी शिल्पा अक्सर अपने डे्रसिंग स्टाइल के कारण खूब सुर्खियों में बनी रहती है
समर सीजन में शिल्पा का ये साड़ी स्टाइल इस समय खूब छाया हुआ है इस मौसम में ये सबसे बेस्ट ऑप्शन है ऐसे में आप भी इनकी तरह ही ऐसी साड़ी को किसी भी तरह के फंक्शन में टे्रडिशनल लुक के लिए ट्राई कर सकती है जैसा की आप देख सकते है की शिल्पा ने बेहद खूबसूरत तरीके से व्हाइट कलर की साड़ी पहनी हुई है इस साड़ी पर पिंक फ्लॉवर और साथ में गोल्डन वर्क बेहद खूबसूरत लग रहा है ऐसे में इस समर मौसम में आप उनसे आइडियाज लेकर अपने लुक को कूल रख सकती है साथ ही लाइट मेकअप के साथ इस साड़ी में आप परफेक्ट भी लगेगी ज्वैलरी की बात करें तो शिल्पा अक्सर ट्रेडिशनल लुक के साथ साथ हैवी ज्वेलरी पहनना पसंद नहीं करती है जैसा की आप देख सकते है की उन्होंने खूबसूरत नेकलेस और ईयररिंग्स को वियर कर रखा है हेयरस्टाइल की बात करें तो शिल्पा ने व्हाइट कलर के गुलाब बालों में लगाएं हुए है जो उनकी ख्ूाबसूरती में चार चांद लगा रहे है