ट्रेवलिंग करते समय होती हैं उल्टियां तो अपनाएं ये 2 घरेलू उपाय
कई लोगों को ट्रेवलिंग करते समय उल्टियां आती हैं। सफर में उल्टियां या सिरदर्द होने पर आपके सफर का सारा आनंद खो सा जाता है। ऐसे में यदि आप यहां बताये घरेलू नुस्खे अपनाते हैं तो आप आसानी से इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं।
1 – अदरक का करें यूज
सफर में यदि सिरदर्द होता है या उल्टियां आती हैं अथवा आपका जी मिचलाता है। तब आप अदरक के एक छोटे टुकड़े को अपने मुंह में रह लीजिये। इसके अलावा आप अदरक की चाय भी पी सकते हैं। यह उपाय आपको उल्टी तथा सिरदर्द की समस्या से आसानी से छुटकारा दिला देता है।
2 – पुदीने का करें यूज
आप सफर पर जानें से पहले अपने रुमाल में मिंट ऑइल की कुछ बूंदे छिड़क लें तथा सफर में सूंघते हुए जाएं। ऐसा करने से आपको सफर में सिरदर्द तथा उल्टी की समस्या नहीं होती है।