Knees blackness: घुटनों के कालापन के कारण खा रहे हैं मात, तो इन नुस्खों से दूर करें घुटनों का कालापन
लाइफस्टाइल डेस्क। दोस्तों कई लोग बेहद खूबसूरत और अट्रैक्टिव होते हैं लेकिन अक्सर वह अपने घुटनों के कालापन के कारण मात खा जाते हैं। घुटनों के कालापन की कई अलग-अलग समस्याएं हो सकती है। घुटनों के कालापन के कारण लोग कई कपड़े पहनने में भी हिचकिचाने लगते हैं। आज हम आपको घुटनों का कालापन दूर करने के देसी और नेचुरल उपाय बताने जा रहे हैं, जिनके नियमित इस्तेमाल से कुछ दिनों में घुटनों का कालापन दूर हो जाएगा।
1.घुटनों का कालापन दूर करने के लिए बराबर मात्रा में नींबू का रस और बेकिंग सोडा मिलाकर घुटनों पर स्क्रब की तरह इस्तेमाल करें और करीब 10 मिनट बाद साफ पानी से धो लें। नियमित तौर पर इस नुस्खे का उपयोग करने पर घुटनों का कालापन दूर हो जाएगा।
2.हल्दी के उपयोग से भी आप घुटनों के कालापन से छुटकारा पा सकते हैं। इसके लिए आप हल्दी में 1 टीस्पून मलाई मिक्स करके घुटनों पर लगाकर सूखने दें। 10 मिनट बाद गर्म पानी से साफ कर ले। रोजाना इस नुस्खे का उपयोग करने पर घुटनों का कालापन दूर होने लगेगा।