भूत-प्रेत की काहानियों में हम जितना दिलचस्पी लेती हैं उतना ही हमें उससे डर भी लगता है। कुछ लोग भूत-प्रेत में यकीन करते हैं तो कुछ लोग नहीं करते। लेकिन हकीकत में सच्चाई तो यही है कि आत्माएं होती है।

हम इससे इंकार नहीं कर सकते कि आत्माएं नहीं होती। इस बात को न केवल साधु संत कहते हैं बल्कि साइंस भी मानता है कि कुछ शक्तियां जरुर होती है। हम आपको आज कुछ बातों का अहसास के बारे में बताएंगे जिससे आपको अहसास हो जाएगा कि कहीं आपके आस-पास आत्माएं तो नहीं है-

बातों का अहसास –

1 – घड़ी का एक ही टाईम पर बार-बार रुकना-

अगर आपकी घड़ी में बैटरी खत्म हो जाए या कुछ दिक्कत आ जाए तो रुक जाती है लेकिन अगर वही घड़ी एक ही जगह पर बार-बार रुक जाए तो उसे आप क्या कहेंगे। ऐसा माना जाता है कि घड़ी का एक ही जगह पर बार बार रुकना आत्मा के होने का अहसास दिलाता है।

2 – टेम्परेचर में एकाएक बदलाव-

अगर आपके शरीर या कमरे के टेम्परेचर में एकाएक बदलाव आ जाए हो सकता है कि आत्मा वहां हो। अकसर आत्माओं के आने से उस जगह के तापमान में बदलाव आ जाता है।

3 – खूशबू का अहसास-

कहा भी जाता है कि शाम के वक्त किसी फूल को नहीं तोड़ना चाहिए। ऐसा इसलिए कि शाम के वक्त फूलों में आत्माएं वास करती हैं। वहीं खूशबू को लेकर भी कहा जाता है कि अगर आपको कभी खूशबू महसूस हो और वहां ऐसा कोई न हो जिसने खूशबू लगाया हो तो कोई आत्मा हो सकती है।

4 – मरे हुए लोगों के चेहरे बार-बार सपने में आना-

अगर आपके जानकार या रिश्तेदार जो मर गए हो वो आपके सपने में दिख रहे हैं तो इसका मतलब है वो आपसे कुछ कहना चाहते हैं। कुछ कहने के लिए ही वो आपके पास आए हैं।

5 – परछाई होने का अहसास-

अगर आपको अपने आसपास परछाई होने का अहसास हो रहा हो तो हो सकता है वो किसी आत्मा की परछाई हो जो आपको अहसास दिलाना चाहती हो कि वो आपके आस पास ही है।

6 – लाईट्स का बंद-चालू होना-

अगर आपके घर या रुम की लाइट बार-बार बंद चालू हो रही है तो यह आत्माओं के होने का अहसास दिला रही है।

7 – अजीबो-गरीब आवाजें सुनाई देना-

अगर आपको अकसर अजीबो-गरीब आवाज सुनाई देती है तो यह आत्माओं के होने का संकेत हैं।

यह 7 बातों का अहसास आपको भी कभी न कभी जरुर हुआ होगा लेकिन जानकारी नहीं होने के कारण हम उसे समझ नहीं पाए। अब अगर इस तरह का अहसास हो तो समझ जाइए की आपके आस-पास आत्माएं हैं।


Related News