इस दिवाली अगर आप भी स्टाइल का कहर दिखाना चाहते है, तो सेलेब्स से लें एथनिक ड्रेस कैरी करने का आईडिया
त्यौहार के सीजन में अक्सर हम सभी एथनिक ड्रेस ही पहनते हैं और बता दे की आजकल एथनिक ड्रेसेज में भी कई सारे स्टाइल्स कैरी किए जाने लगे हैं,बी टाउन के कई सेलेब्स भी फेस्टिव सीजन में त्यौहारों पर एथनिक ड्रेस कैरी करके नजर आते हैं,इस दिवाली आप भी एथनिक लुक की स्टाइलिश आउटफिट कैरी करना चाहते है,लेकिन अगर आप आउटफिट को लेकर कंफ्यूज हैं तो इन सेलेब्स की एथनिक से ड्रेस से आईडिया ले सकते हैं, आइये जाने
आप भी बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल का स्ट्रिप्ड शर्ट स्टाइल कुर्ता,ग्रे सिल्क फ्लाई ट्राउजर और मैचिंग स्टॉल के साथ इस ड्रेस को कैरी सकते हैं,इसके लिए आपर हाथ से बुना कुर्ता कैरी करें,ये ऑउटफिट आपके फेस्टिव आउटफिट को और स्टाइलिश बनाएगा।
धोती पैंट्स ना सिर्फ त्यौहारों पर बल्कि किसी भी फंक्शन पर कैरी किया जा सकता है,शॉर्ट लाइनन कुर्ते के साथ बंधगाला आपके लुक को एथनिक के साथ-साथ स्टाइलिश बनाएगा, आप एक्टर विजय देवरकोंडा का ये स्टाइल रेक्रेट कर सकते यही,बता दें आप बाजार से रेडीमेड धोती भी खरीद सकते हैं।
दिवाली पर आप भी व्हाइट प्रिंटेड कुर्ता और पैंट के साथ ब्लैक शूज के साथ ये ड्रेस पहनकर आयुष्मान खुराना के इंडो-वेस्टर्न लुक को रेक्रेट कर सकती है और ये स्टाइल सभी को बहुत पसंद आएगा।
आप चाहें तो सफेद प्रिंटेड कुर्ते के साथ डार्क जैकेट को पहन सकते हैं,नेहरू जैकेट के साथ क्लासिक पयजामा आपके ऑवरऑल फेस्टिव सीजन के लिए बेस्ट है।इसके साथ ही, आप ब्लैक लोफर चूज कर सकते हैं।