अगर घर के इस कोने में आती है सूरज की रोशनी, तो जल्द ही दूर होने वाली है आर्थिक तंगी
इंटरनेट डेस्क: कहा गया है की अगर वास्तु के हिसाब से घर में कोई चीज न हो तो वह सुख की जगह दुख भी पहुंचा सकती है ये माना गया है की वास्तुशास्त्र व्यक्ति को सुख शांति और समृद्धि के साथ ही सफलता भी देता है इसी तरह वास्तु के अनुसार सुरज की रोशनी की बात करें तो ये बहुत शुभ और घर के लिए लाभकारी माना गया है कहा गया है की सूरज की रोशनी घर में सुख शांति और सकारात्मक ऊर्जा का वास लाती है और घर में तरक्की के रास्ते खुलने लगते हैं, इसी के साथ इससे घर में आर्थिक तंगी की समस्या भी दूर होने लगती है पर यह जानना भी बहुत ही जरुरी होता हैं कि आपके घर में सूरज की उचित और पार्यप्त मात्रा में रोशनी आती है या नहीं आइए जानते है
वास्तु के अनुसार घर के हर कोने में रोशनी का जाना बहुत ही जरूरी माना गया है ये भी कहा गया है की इससे घर में उपस्थित नकारात्मकता दूर होने लगती है और अगर ऐसा नहीं हैं, तो कोशिश यह करें कि घर के अधिक से अधिक भाग और हिस्सों में रोशनी आ सके जी हाँ, कहा जाता है कि घर के जिस भी कमरे में रोशनी नहीं आती हैं वहां पर गंदगी और कीडे मकौडों का भी वास होने लगता है,ं और केवल इतना ही नहीं इससे कमरे में रहने वाले लोगों की सेहत पर भी बुरा प्रभाव देखने को मिलता है ऐस में घर के लोगों को यह कोशिश करनी चाहिए कि घर के हर कमरे में थोड़ी बहुत रोशनी आ सके जिससे दुख दूर्द दूर हो सके
वास्तु में ये भी कहा गया है की घर के कमरे में ही नहीं बल्कि रसोईघर और बाथरूम में भी रोशनी की व्यवस्था का होना बहुत ही जरूरी होता हैं क्योंकि इससे घर में आर्थिक तंगी की समस्या समाप्त हो जाती हैं और परेशानी भी दूर रहती है