Skin care tips: तेज धूप से झुलस गई है त्वचा, तो इस घरेलू नुस्खे से पाए राहत
लाइफस्टाइल डेस्क। दोस्तों तेज धूप में हमेशा अपने फेस और हाथों को कवर करके निकलना चाहिए ताकि तेज धूप का असर आपकी त्वचा पर नहीं पड़े। दोस्तों कई बार हम जल्दबाजी में चेहरे और हाथों को कवर करना भूल जाते हैं, जिस कारण हमारी त्वचा झुलस जाती है जिससे कई बार त्वचा पर जलन भी होने लगती है। दोस्तों आज हम आपको तेज धूप से त्वचा के झुलस जाने पर राहत पाने का घरेलू नुस्खा बताने जा रहे हैं, जो आपको राहत देगा। दोस्तों तेज धूप के कारण त्वचा झुलस जाने पर आप दो चम्मच टमाटर के रस में चार चम्मच छाछ मिलाकर लगा ले और सूखने पर साफ पानी से धो लें।