हिचकी ऐसी समस्या है जो हर किसी को कभी ना कभी होती है इसकी के लिए कोई इलाज की जरूरत नहीं होती है अपने आप ठीक हो जाती है लेकिन कभी-कभी हिचकी इतनी तेज और काफी लंबी होती है कि इससे सीने और सिर में दर्द भी हो सकता है।

कई बार हिचकी इतनी ज्यादा आती है कि सब कुछ ट्रिक अपना कर भी इसकी बंद नहीं होते ऐसे में आज हम आपको कुछ घरेलू उपाय बताते हैं जिनको अपनाकर आप हिचकी को रोक सकते हैं।

हिचकी आने पर आपको तुरंत पानी पीना चाहिए और बैठकर अपने घुटनों को छाती के पास लाकर ही कुछ देर ऐसे ही पकड़ कर बैठे रह।


एक चम्मच चीनी खा सकते हैं या पानी से 30 सेकंड तक गरारा कर सकते हैं और कोशिशों के बावजूद भी अगर हिचकी नहीं रुक रही है तो आप नींबू का सेवन कर सकते है।

Related News