अगर बार-बार फैल जाता है आंखों का काजल तो आजमाएं ये टिप्स कभी खराब नहीं होगा काजल
आंखों में अगर सही तरह से काजल लगा हो तो वो लगभग सभी को पसंद आता है, लेकिन अगर यही काजल फैल जाए तो न सिर्फ आपका लुक खराब लगता है, बल्कि आप मजाक का भी पात्र बन जाते है ,लेकिन आज हम आपको एक टिप्स बता रहे है।
आंखों को पसीने और ऑयल से बचाने के लिए आप काजल लगाने के पहले अपनी आंखों को धोकर उन्हें पैट ड्राई कर लें। इसके बाद ठंडे पानी में कपड़ा डुबाकर आंखों पर रखें आप कॉटन पैड्स का इस्तेमाल भी कर सकती हैं। इसके बाद आईलिड को इयर बड से साफ करें। ऐसा करने से पसीना, ऑयल और गंदगी सब चली जाएगी।
एक बार आपने काजल लगा लिया तो उसके बाद फेस पाउडर को लोअर क्रीज लाइन पर जरूर डैब करें। पाउडर आपकी आंखों के आस-पास आने वाले एक्स्ट्रा ऑयल को भी एब्जॉर्ब कर लेगा।
आंखों के लिए आप अच्छा प्राइमर या थोड़ा सा फाउंडेशन लेकर डैब कर सकते हैं। इससे काजल को आसानी से स्किन पर टिके रहने का मौका मिलता है। अगर आप काजल से ही अपर क्रीज लाइन और लाइनर को भी कवर करना चाहती हैं तो ये ट्रिक काफी काम आएगी। ऐसे में सारा मेकअप आपके शरीर में ज्यादा देर तक टिकेगा।