अगर जल्द ही दुल्हन बनने वाली है तो बालों को लेकर ना करें ये गलतियां
लाइफस्टाइल डेस्क: हर लडक़ी की चाहत होती है की वह शादी के दिन बेहद ख्ूाबसूरत दिखे जिसके लिए वह कई दिनों पहले से ही हर एक चीज की खास तैयारी करने लगती है दुल्हन बनने से पहले लड़किया अपने आउटफिट से लेकर मैकअप और ज्वेलरी का भी खास ध्यान रखती है वहीं अपने चेहरे के साथ साथ अपने बालों का भी ध्यान देना पड़ता है जिससे इस खास मौके पर बालों को खूबसूरत लुक दिया जा सके
ऐसे में अगर आप भी चाहते है की आपकी हेयर स्टाइल अच्छी बने तो आज से अपने बालों की देखभाल करना शुरू कर दें जल्द ही दुल्हन बनने वाली है तो आज हम आपकों कुछ खास हेयर केयर टिप्स बताएंगे जिन्हे आप अपना सकती है
शादी के कुछ ही दिन बाकी है तो आप घरेलू चीजों का उपयोग करना शुरू करें क्योंकि बाजार में मिलने वाले ब्यूटी प्रोडेक्ट में केमिकल्स की मात्रा अधिक होती है ऐसे में आप घरेलू चीजों से अपने बालों को सुंदर बना सकती है ध्यान रहे शादी के 6 महीने पहले ही बालों पर केमिकल का इस्तेमाल एकदम बंद कर देना चाहिए इसी तरह आप डीप कंडीशनिंग का इस्तेमाल करें जैसे अंडे और दही का हेयर मास्क इस्तेमाल कर सकते है जो बालों को गहराई से पोषण देने में मदद करते है सप्ताह में कम से कम एक बार डीप कंडीशनिंग हेयर मास्क का इस्तेमाल जरुर करें जिससे बाल सॉफ्ट और खूबसूरत बने रहेंगे
अगर आपके बालों में रुखी, डैमेज, बालों के बेजान होने जैसी समस्याओं है तो इन्हे समय रहते दूर करना बेहद जरूरी है ऐसे में आप स्कैल्प में प्याज का रस लगाएं जिससे बालों का झडऩा बंद हो और बालों से जुड़ी अन्य समस्याएं कम हो जाएं इसके अलावा आप ध्यान रखें की अपने बालों में केमिकल शैंपू यूज ना करें क्योंकि इनसे बालों को धोने से बालों में चमक खोने लगती है ऐसे में आप होममेड हेयर प्रोडेक्ट बना सकती है अगर आप बालों को सुरक्षित और मजबूत बनाए रखना चाहते है तो बालों पर कलर भी ना करवाएं