भारत और पाकिस्तान को एक ही दिन ब्रिटिश हुकूमत से आजादी मिली थी लेकिन आज के समय में भारत कई मामलों में पाकिस्तान से काफी आगे हैं। दोनों के देश आज तक भी खत्म नहीं हुए हैं फिर भी लोग एक दूसरे के देश के बारे में जानने के लिए बेहद ही रूचि दिखाते हैं। भारत में कई लोग पाकिस्तानी लोगों के लाइफस्टाइल और अन्य चीजों के बारे में जानने के लिए बेहद रूचि दिखाते हैं।

ऐसे में आज हम आपको बता रहे हैं कि पाकिस्तान के ट्रैफिक नियम भारत से कितने अलग हैं और अगर कोई इन रूल्स को तोड़ दें तो उन्हें कितना चालान देना होता है। पाकिस्तान के ट्रैफिक नियम और उन पर लगने वाले फाइन के बारे में जानना काफी दिलचस्प होगा। आज हम आपको बताएंगे कि अगर कोई ट्रैफिक रूल तोड़ दें तो इसके लिए कितना चार्ज देना होगा?

पाकिस्तान में ट्रैफिक नियमों को तोड़ने पर चार्ज काफी कम देना होता है। इसके मुकाबले में भारत में उन्हीं अपराध के लिए काफी ज्यादा चार्ज वसूला जाता है .

नियम मोटर साइकिल कार
लिमिट स्पीड से तेज गाड़ी चलाने पर 200 300
ट्रैफिक सिग्नल की पालना ना करने पर 200 300
ओवरटेकिंग करने पर चार्ज 100 200
इमरजेंसी वाहनों के बीच में अवरोध करने पर 100 200
बिना लाइट के रात में गाड़ी चलाने पर 100 200
सड़क के गलत साइड पर गाड़ी चलाने पर 100 200
गलत तरीके से रेलवे ट्रेक क्रॉस करने पर 100 200
ट्रैफिक लाइन को जंप करने पर 100 200
गलत तरीके से इंडिकेटर का इस्तेमाल करना 100 200
बिना हेलमेट गाड़ी चलाने पर 100
गलत तरीके से गाड़ी घुमाने पर 100 200
लापरवाह होकर गाड़ी चलाने पर 200 400
बिना ड्राइविंग लाइसेंस गाड़ी चलाने पर 600 600
बिना रजिस्टर्ड व्हीकल चलाने पर 100 200
बिना इंश्योरेंस कवरेज के गाड़ी चलाने पर 100
बिना स्पीड मीटर गाड़ी चलाने पर 200
खतरनाक तरीके से गाड़ी चलाने पर 200
साइलेंस जोन में हॉर्न बजाने पर 100 200
गलत तरीके से यू-टर्न लेने पर 100 200
ट्रैफिक पुलिस के गाड़ी रोकने पर नहीं चलाने पर 200 200
म्यूजिकल हॉर्न बजाने पर 100 200
ड्राइविंग के समय पर फोन का इस्तेमाल करना 500 500
गलती के बाद फिर से दोहराना 600 600
साइड पर गाड़ी पार्क करने पर 50.00 50.00
किसी भी कार से .5 मीटर से कम दूरी पर गाड़ी खड़ी करना 50.00 50.00
नो पार्किंग जोन में पार्किंग करने पर 100.00 100.00
किसी भी इमारत के गेट पर गाड़ी खड़ी करने पर 50.00 50.00
बस स्टॉप पर गाड़ी खड़ी करने पर 100.00 100.00
ब्रिज पर पार्किंग करने पर 100.00 100.00

Related News