पति पत्नी के रिश्तों मेें दरार लाता है मोबाइन फोन, आने लगती है दूरियां
लाइफस्टाइल डेस्क: इस बदलते समय में रिश्तों को मजबूत रखना थोड़ा मुश्किल हो गया है क्योंकि इस भागदोड़ भरी जिंदगी में कई लोगों को अपने लिए भी सही समय नहीं मिलता है वैसे साइंस और टेक्नोलॉजी के इस जमाने में कई काम बेहद आसान कर दिए जिससे इंसान को कई तरह के फायदे भी मिलते है पर इसके नुकसान भी खूब है जिसे लोग अक्सर नजरअंदाज कर देते है इसका सबसे बड़ा नुकसान दो लोगों के आपस के रिश्तों को कमजोर करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है
जी हां ये सहीं है क्योंकि आजकल कई लोग अपने रिश्तों से ज्याद इन चीजों पर समय बिताने लगे है जिससे दूरियां आना तय है यहीं नहीं इसकी वजह से सेहत पर भी बुरा असर पडऩे लगता है, साथ में रिश्ते भी प्रभावित होने लगे है, पहले के समय मेें किसी से बात करने के लिए खत का सहारा लेना पड़ता था, परिवार के सदस्यों के बीच बैठकर उनकी बात ध्यान से सुना करते थे आज इन्ही वजहों से लोगों की जिंदगी से ये पल दूर होने लगे है
इस तकनीक के आ जाने के बाद लोग अपनों से ज्याद दूसरों के साथ भी समय बिताने लगे है जिससे रिश्ते कमजोर होकर टूटने तक की नौबत आने लगी है कई लोग खुद नहीं जानते कि वह किस तरह खुद को अपडेट रखने की आड़ में खुद को ही धोखा देते जा रहे इसका अंदाज उन्हे तब होता है जब उसकी जरूरत उन्हे होती है
कई लोग खुद का अपडेट रखने के लिए सोशल मीडिया का भी साहरा लेते है जहां वह अपना स्टेटस देखने और तस्वीरें शेयर करने के नाम पर मोबाईल के जाल में इस कदर फंस गए है कि उन्हे रिश्तों की परवाह ही नहीं है धीरे धीरे ये आदत इतनी बड़ी हो जाती है की समाने वाले की कदर करना भी लोग भूलने लगे है ऐसे कई लोगों में देखा गया है अगर आज के समय की बात की जाए तो बेडरूम में भी इसका इस्तेमाल ज्याद होने लगा है जिसकी वजह से शादीशुदा कपल के बीच भी दरार आने का कारण बन जाता है अगर आप अपने रिश्तों को मजबूत करना चाहते है तोफ ोन को बेडरूम से बाहर ही रखे, अपने बच्चों के लिए समय निकाले परिवार के बाकी सदस्यों को भी दिन में कम से कम एक घंटा समय जरूर दें जिससे उन्हे भी अच्छा लगता है वहीं अगर आप युवा है तो इससे आपकी पढ़ाई भी बाधित हो सकती है ऐसे में आप दिन का एक समय फिक्स करें जिस समय आप सोशल मीडिया का यूज कर सके